एक साल से राशन नहीं देने का आरोप…ओके

फोटो 6 – बंद दुकान के सामने खड़े कार्डधारी डकरा. चूरी मध्य पंचायत की मानकी बस्ती स्थित जनवितरण प्रणाली की दुकान से पिछले एक साल से राशन नहीं मिलने की शिकायत ग्रामीणों ने बीडीओ से की है. कार्डधारी नारायण राम, बिलासो देवी, रंथू गंझू, शोभनाथ गंझू, सुफरी देवी, श्रीमहावीर गंझू, केवलकिशुन राम आदि ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 6:03 PM

फोटो 6 – बंद दुकान के सामने खड़े कार्डधारी डकरा. चूरी मध्य पंचायत की मानकी बस्ती स्थित जनवितरण प्रणाली की दुकान से पिछले एक साल से राशन नहीं मिलने की शिकायत ग्रामीणों ने बीडीओ से की है. कार्डधारी नारायण राम, बिलासो देवी, रंथू गंझू, शोभनाथ गंझू, सुफरी देवी, श्रीमहावीर गंझू, केवलकिशुन राम आदि ने बताया कि डीलर सुरेश गंझू राशन का वितरण नहीं करते हैं. पिछले माह धोती-साड़ी बांटने के लिए उन्होंने 10-15 मिनट के लिए दुकान खोली थी. कुछ नजदीकी लोगों के बीच कपड़ा व राशन वितरण करने के बाद पुन: दुकान बंद कर दी. इधर, डीलर सुरेश गंझू ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है. डीलर कर कहना है कि जब वे दुकान खोलते हैं, तो शिकायत करनेवाले लोग राशन लेने नहीं आते हैं. यही वजह है कि उन्हें राशन नहीं मिल पाया है.

Next Article

Exit mobile version