एलआइसी ने एनएमडीसी में हिस्सेदारी बढ़ायी

नयी दिल्ली. सावर्जनकि क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआइसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) ने सार्वजनिक क्षेत्र की लौह अयस्क खनन कंपनी एनएमडीसी का करीब आठ करोड़ शेयर लगभग 1,116 करोड़ रुपये में खरीदी है. बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में एनएमडीसी ने कहा कि देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ने 7,98,39,172 शेयर या 2.013 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 6:03 PM

नयी दिल्ली. सावर्जनकि क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआइसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) ने सार्वजनिक क्षेत्र की लौह अयस्क खनन कंपनी एनएमडीसी का करीब आठ करोड़ शेयर लगभग 1,116 करोड़ रुपये में खरीदी है. बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में एनएमडीसी ने कहा कि देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ने 7,98,39,172 शेयर या 2.013 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है. कंपनी ने यह हिस्सेदारी 11 अप्रैल 2015 को विभिन्न ब्रोकरों से 1,116.17 करोड़ रुपये में खरीदी. इस शेयर खरीद के बाद एलआइसी की एनएमडीसी में हिस्सेदारी बढ़ कर 10.124 हो गयी है जो इससे पहले 8.111 प्रतिशत थी.

Next Article

Exit mobile version