तीर्थ यात्रियों का दल रवाना
फोटो : रेलवे स्टेशन से विदा लेते तीर्थ यात्री.इटकी. श्री बद्रीनाथ व केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए तीर्थ यात्रियों का 21 सदस्यीय दल बुधवार को उत्तराखंड के लिए रवाना हुआ. इस दल में भुवनेश्वर शाही, ईश्वर महतो, कर्मपाल शाही, उपेंद्र शाही, जलेश्वर शाही, कंचित शाही, देवलाल महतो, केसरी देवी सहित अन्य शामिल हैं. इटकी […]
फोटो : रेलवे स्टेशन से विदा लेते तीर्थ यात्री.इटकी. श्री बद्रीनाथ व केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए तीर्थ यात्रियों का 21 सदस्यीय दल बुधवार को उत्तराखंड के लिए रवाना हुआ. इस दल में भुवनेश्वर शाही, ईश्वर महतो, कर्मपाल शाही, उपेंद्र शाही, जलेश्वर शाही, कंचित शाही, देवलाल महतो, केसरी देवी सहित अन्य शामिल हैं. इटकी रेलवे स्टेशन से इन तीर्थ यात्रियों को विदाई दी गयी. मौके पर दिवाकर, प्रदीप, रघु, पुरंजय व आकाश सहित अन्य उपस्थित थे.