रांची: रांची फुटपाथ दुकानदार हॉकर संघ अंगीभूत नेशनल हॉकर फेडरेशन के नेतृत्व में शहर के फुटपाथ दुकानदारों व फेरीवालों ने विजय जुलूस निकाला.
यह विजय जुलूस जिला स्कूल के प्रांगण से प्रारंभ होकर शहीद चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक, सजर्ना चौक, टैंपो स्टैंड, कपड़ा मंडी होते हुए पुन: अलबर्ट एक्का चौक तक गया. यह विजय जुलूस फुटपाथ दुकानदारों, हॉकरों के संरक्षण से जुड़े महत्वपूर्ण विधेयक लोकसभा में पारित होने की खुशी में निकाला गया. यह विधेयक पथ विक्रेता(जीविका, संरक्षक और पथ विक्रय विनियमन) विधेयक 2012 के नाम से जाना जायेगा.
जानें क्या है विधेयक में
टाउन वेंडिंग कमेटी पथ विक्रेता को वेंडिंग प्रमाण पत्र जारी करेगी.
राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिल कर फुटपाथ दुकानदारों के हितों की रक्षा करेंगे.
टाउन वेंडिंग कमेटी ही वेंडिंग जोन का निर्धारण करेगी.
रेलवे प्लेटफॉर्म को छोड़ कर रेलवे की जमीन पर भी दुकानदारी कर सकेंगे.
कोई भी फुटपाथ दुकानदारों को किसी तरह से उजाड़ा नहीं जायेगा.
फुटपाथ दुकानदारों को राजीव आवास योजना के तहत आवास मिलेग.
सभी दुकानदारों का इएसआइ होगा.