धरोहर है जेठ जतरा : विधायक

कुड़ू (लोहरदगा). ऐतिहासिक जेठ जतरा जिंगी गांव में बुधवार को संपन्न हो गया. अच्छी बारिश व बेहतर पैदावार को लेकर जेठ मां के आगमन पर पहान-पुजारों के द्वारा झखरा में पूजा-अर्चना की जाती है. इसी के उपलक्ष्य में पिछले क ई वर्षों से जिंगी में जतरा का आयोजन होता आ रहा है. जिंगी जेठ जतरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 8:03 PM

कुड़ू (लोहरदगा). ऐतिहासिक जेठ जतरा जिंगी गांव में बुधवार को संपन्न हो गया. अच्छी बारिश व बेहतर पैदावार को लेकर जेठ मां के आगमन पर पहान-पुजारों के द्वारा झखरा में पूजा-अर्चना की जाती है. इसी के उपलक्ष्य में पिछले क ई वर्षों से जिंगी में जतरा का आयोजन होता आ रहा है. जिंगी जेठ जतरा के मुख्य अतिथि विधायक कमल किशोर भगत ने कहा कि जेठ जतरा एक ऐतिहासिक धरोहर है. जेठ माह अच्छी वर्षा व बेहतर पैदावार का शुभ संकेत लेकर आती है. किसान पिछले वर्ष उत्पादित फसल को झखरा में अर्पित करते हुए धरती मां से कामना करते हैं कि इस वर्ष भी धान की अच्छी पैदावार हो. ताकि किसान खुशियां मना सके. विधायक ने कुडू़, कैरो, भंडरा, लोहरदगा, चान्हो से जतरा में पहुंचे आदिवासी अखाड़ों को सम्मानित किया. पहान पुजारों को पगड़ीपोशी कर सम्मानित किया गया. इससे पूर्व स्वतंत्रता सेनानी स्व लालू टाना भगत के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए झखरा कुंबा से शोभायात्रा प्रारंभ हुई, जो जतराटाड़ पहुंच कर संपन्न हो गयी. मौैके पर ओम प्रकाश भारती, मुन्ना अग्रवाल, कलीम खान, पारो देवी, रमेश बैठा, प्रदीप ठाकुर, शशि कुमार, संतोष महतो, महेश राणा, सलीम पारू, कंचन राम, लालदेव टाना भगत सहित अन्य नेता, पहान-पुजार व आदिवासी अखाड़ों के लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version