संजीव झा बने आप के झारखंड प्रभारी
रांची. दिल्ली के विधायक संजीव झा को झारखंड में आम आदमी पार्टी (आप) का प्रभारी बनाया गया है. इन्हें राज्य में संगठन के निर्माण की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. श्री झा बुरांडी विधानसभा के विधायक हैं. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य बसंत हेतमसरिया ने बताया कि तीन मई को दिल्ली में हुई […]
रांची. दिल्ली के विधायक संजीव झा को झारखंड में आम आदमी पार्टी (आप) का प्रभारी बनाया गया है. इन्हें राज्य में संगठन के निर्माण की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. श्री झा बुरांडी विधानसभा के विधायक हैं. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य बसंत हेतमसरिया ने बताया कि तीन मई को दिल्ली में हुई राजनीति मामलों की समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में पूरे देश में संगठन निर्माण के काम में तेजी लाने का निर्णय लिया गया. राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की देखरेख में पहले से संगठन निर्माण के लिए चल रहे मिशन विस्तार के काम में सहयोग करने के लिए सभी राज्यों के लिए प्रभारियों की घोषणा की गयी है.