अशोक परियोजना में चार घंटे काम बंद रहा…ओके
तस्वीर 01 प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करतेपिपरवार. अशोक परियोजना में पीआर (पीस रेटेड) से टीआर (टाइम रेटेड) में प्रोन्नत हुए मजदूरों की संशोधित मजदूरी भुगतान सहित अन्य मांगों को ले कर बुधवार को संयुक्त मोरचा ने परियोजना में चार घंटे तक कामकाज नहीं होने दिया. बाद में प्रबंधन के साथ हुई वार्ता के बाद सुबह […]
तस्वीर 01 प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करतेपिपरवार. अशोक परियोजना में पीआर (पीस रेटेड) से टीआर (टाइम रेटेड) में प्रोन्नत हुए मजदूरों की संशोधित मजदूरी भुगतान सहित अन्य मांगों को ले कर बुधवार को संयुक्त मोरचा ने परियोजना में चार घंटे तक कामकाज नहीं होने दिया. बाद में प्रबंधन के साथ हुई वार्ता के बाद सुबह 11 बजे काम चालू हुआ. बताया जाता है कि पीआर से टीआर में प्रोन्नत लगभग चार दर्जन मजदूरों को पिछले चार साल से उचित मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा था. इसके अलावा डंपर ऑपरेटरों की पदोन्नति, आवास मरम्मत, संवेदनशील पदों पर कार्यरत कर्मचारियों के टेबुल ट्रांसफर सहित कई अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर संयुक्त मोरचा द्वारा आंदोलन किया गया था. परियोजना पदाधिकारी वीके शुक्ला के साथ हुई वार्ता मंे प्रभावित मजदूरों को संशोधित पे-प्रोटेक्शन भुगतान मई महीने के वेतन के साथ जून में करने का आश्वासन दिया गया, इसके बाद काम चालू हुआ. मौके पर मैनेजर एसए खान, कार्मिक अधिकारी भगवान सिंह, श्रमिक प्रतिनिधि कामेश्वर राम, मो जैनूल, लखन साव, सुभाष कुमार, गणेश महतो, आरएन पंडित, महेंद्र प्रसाद सिंह, गुरुदयाल सिंह, नारायण सिंह, दिलीप सिंह, राजेश प्रजापति, राजू महतो, हेमराज प्रजापति, सेवक गंझू, बासुदेव गंझू आदि मौजूद थे.