मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना मंे चाईबासा के डीएसडब्ल्यू ने नहीं ली रूचि
वरीय संवाददाता, रांचीराज्य सरकार ने चाईबासा के जिला समाज कल्याण पदाधिकारी की ओर से मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के संचालन में दिलचस्पी नहीं लिये जाने को गंभीरता से लिया है. वित्त विभाग के प्रधान सचिव अमित खरे ने समाज कल्याण, महिला और बाल विकास विभाग की सचिव से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने […]
वरीय संवाददाता, रांचीराज्य सरकार ने चाईबासा के जिला समाज कल्याण पदाधिकारी की ओर से मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के संचालन में दिलचस्पी नहीं लिये जाने को गंभीरता से लिया है. वित्त विभाग के प्रधान सचिव अमित खरे ने समाज कल्याण, महिला और बाल विकास विभाग की सचिव से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना को सख्ती से क्रियान्वित करने में 2011-12 से लेकर 2013-14 तक जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने किसी तरह की दिलचस्पी नहीं ली. इससे जन्मी बच्चियों को योजना से जोड़ा ही नहीं जा सका. उन्होंने यह भी कहा है कि जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय की ओर से 12.27 करोड़ रुपये सरकारी राशि लगातार सरेंडर की गयी. इससे विभाग की योजनाओं को सही तरीके से नहीं चलाये जाने का पता चला है. इतना ही नहीं कई अन्य तरह की गड़बडि़यां भी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कार्यालय में पायी गयीं. कार्यालय की ओर से जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों तक मिलनेवाली सुविधाओं पर भी ध्यान नहीं दिया गया. पोषाहार योजना और अन्य कार्यक्रमों से संबंधित निविदा में भी भारी अनियमितता कर सरकारी राशि का नुकसान किया गया.