सानिया के लिए मदद की अपील
फोटो ट्रैक पररांची. हुलहुंडू हटिया की रहनेवाली 10 वर्षीय सानिया रक्ताल्पता रोग से पीडि़त है. उसे बार बार खून और पानी चढ़ाना पड़ता है. सानिया की मां मुसैना ने बताया कि वेल्लौर के डॉक्टरों ने कहा है कि सानिया के इलाज में आठ लाख रुपये खर्च होंगे. इलाज के अभाव में उसकी मृत्यु हो सकती […]
फोटो ट्रैक पररांची. हुलहुंडू हटिया की रहनेवाली 10 वर्षीय सानिया रक्ताल्पता रोग से पीडि़त है. उसे बार बार खून और पानी चढ़ाना पड़ता है. सानिया की मां मुसैना ने बताया कि वेल्लौर के डॉक्टरों ने कहा है कि सानिया के इलाज में आठ लाख रुपये खर्च होंगे. इलाज के अभाव में उसकी मृत्यु हो सकती है. अभी सानिया का इलाज रिम्स में चल रहा है. सानिया के पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी है. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण सानिया की मां सानिया का इलाज कराने में असमर्थ है. उन्होंने इसके लिए लोगों से मदद की अपील की है. सानिया संत जोसेफ बालिका उच्च विद्यालय हुलहुंडू की सातवीं कक्षा की छात्रा है. इच्छुक व्यक्ति बैंक ऑफ इंडिया के खाता संख्या 4954101100003180 में राशि जमा कर इस परिवार की मदद कर सकते हैं. इसके लिए फोन नंबर 7250110868 पर संपर्ककिया जा सकता है.