फेदर फैशन में समर कलेक्शन की पेशकश

फोटो …. फेदर फैशन के नाम से..रांची. सरकुलर रोड स्थित फेदर फैशन की तीसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक्सक्लूसिव समर और वेडिंग कलेक्शन की पेशकश की गई है. यहां डिजाइनर साड़ी, सूट, कुरती, वेस्टर्न वीयर के साथ साथ पर्स, फूटवीयर व फैशन वीयर पर फ्लैट 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 8:04 PM

फोटो …. फेदर फैशन के नाम से..रांची. सरकुलर रोड स्थित फेदर फैशन की तीसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक्सक्लूसिव समर और वेडिंग कलेक्शन की पेशकश की गई है. यहां डिजाइनर साड़ी, सूट, कुरती, वेस्टर्न वीयर के साथ साथ पर्स, फूटवीयर व फैशन वीयर पर फ्लैट 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. साथ ही कॉनश्लेशन गिफ्टस भी दिये जा रहे हैं. संचालिका पूजा और प्रतिमा ने बताया कि वर्षगांठ के अवसर पर महिलाओं और युवतियों के फैशन वीयर के लेटेस्ट कलेक्शन और रेंज उपलब्ध कराये गए हैं. यह ऑफर आगामी 10 दिनों तक दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version