विकास विद्यालय में पदरोहण समारोह

फोटो फोल्डर मेंरांची. विकास विद्यालय में बुधवार को पदारोहण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव ने सभी पदधारकों को बैज व टाई प्रदान कर शपथ दिलायी. सत्र 2015-16 के लिए अभिषेक को कैप्टन और दीपक व अंशुमन को वाइस कैप्टन, सीसीइ कैप्टन हर्ष आदित्य, गेम्स कैप्टन ऋषि राज को बनाया गया. छात्राओं में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 8:04 PM

फोटो फोल्डर मेंरांची. विकास विद्यालय में बुधवार को पदारोहण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव ने सभी पदधारकों को बैज व टाई प्रदान कर शपथ दिलायी. सत्र 2015-16 के लिए अभिषेक को कैप्टन और दीपक व अंशुमन को वाइस कैप्टन, सीसीइ कैप्टन हर्ष आदित्य, गेम्स कैप्टन ऋषि राज को बनाया गया. छात्राओं में आरजू परवीन को कैप्टन और आयूषी तिवारी को वाइस कैप्टन का पद मिला. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. मौके पर उप प्राचार्य रवींद्र शिवहरे, वीपी एडमिंद्ध, सुनील कुमार, बीएन पांडेय आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version