एमएम के स्कूल में समर कैंप
फोटो फोल्डर मेंरांची. एमएमके हाई स्कूल बरियातू में बुधवार को समर कैंप- 2015 का उदघाटन किया गया. समर कैंप यातायात सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. उदघाटन ट्रैफिक एसपी कार्तिक एस ने किया. उन्होंने यातायात के परिवर्तन संबंधी आंदोलन में जुड़ने के लिए विद्यार्थियों को जागरूक किया. कैंप में यातायात संबंधी सेमिनार, वाद-विवाद […]
फोटो फोल्डर मेंरांची. एमएमके हाई स्कूल बरियातू में बुधवार को समर कैंप- 2015 का उदघाटन किया गया. समर कैंप यातायात सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. उदघाटन ट्रैफिक एसपी कार्तिक एस ने किया. उन्होंने यातायात के परिवर्तन संबंधी आंदोलन में जुड़ने के लिए विद्यार्थियों को जागरूक किया. कैंप में यातायात संबंधी सेमिनार, वाद-विवाद प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, यातायात रिले दौड़ आदि आयोजित किया जायेगा. इस दौरान विद्यार्थियों को इंडियन कॉसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च, इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट प्रोडक्टिविटी जैसे अन्य स्थानों का भ्रमण करेंगे. इसमें अभिभावकों के लिए भी विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया जायेगा. मौके पर विद्यालय के निदेशक डॉ तनवीर अहमद, प्रचार्या कहकशां परवीन, भुवनेश्वर मिर्धा, रिजवाना खातून, उषा बाड़ा, आशा कौडिल्य, अंजलि रावत, राफिया फिरदौस, रूकसार तरन्नुम, शम्मा परवीन, नजराना शकील और प्रीति सिन्हा आदि मौजूद थीं.