यूनिवर्सिटी पॉंलिटेक्नीक के बच्चों ने बनाया इलेक्ट्रिक कार

तसवीर राज देंगे-17 विद्यार्थियों के दल ने तैयार की है यह कारलाइफ रिपोर्टर @ रांची यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बीआइटी मेसरा के विद्यार्थियों ने अपने संस्थान के नाम एक और उपलब्धि जोड़ दी है. इस संस्थान के 17 विद्यार्थियों के दल ने एक इलेक्ट्रिक कार बनायी है. यह कार पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त है. इसमें किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 9:03 PM

तसवीर राज देंगे-17 विद्यार्थियों के दल ने तैयार की है यह कारलाइफ रिपोर्टर @ रांची यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बीआइटी मेसरा के विद्यार्थियों ने अपने संस्थान के नाम एक और उपलब्धि जोड़ दी है. इस संस्थान के 17 विद्यार्थियों के दल ने एक इलेक्ट्रिक कार बनायी है. यह कार पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त है. इसमें किसी प्रकार का ईंधन का उपयोग नहीं होता है. बैटरी चालित इस कार को चार्ज भी किया जा सकता है. इंद्रभूषण महली, मंजर पुरान, सुभाष किंडो व प्रशांत मुंडा की नेतृत्व वाली टीम ने यह कार बनायी है. बैटरी, मोटर, कंट्रोलर व डिफ्रेंशियल मशीन का इस्तेमाल किया गया है. इसे बनाने में 80 हजार रुपये की लागत आयी है. विद्यार्थियों ने यह कार शंकर कुमार, प्रदीप टोप्पो व रंजीत उरांव के निर्देशन में तैयार किया है.कार तैयार करने वाले सदस्यों के नाम:मंजय पुरान, इंद्रभूषण महली, सुभाष किंडो, प्रशांत मुंडा, अभिमन्यु कुमार सिंह, लोकनाथ पहाडि़या, बबलू डेहरी, रोहित कुजूर, मुकेश कुमार, आकाश तिर्की, सौरभ दास, मयंक कुमार, धीरज कुमार, प्रकाश महली, मार्कस माल्तो व शशि भगत.

Next Article

Exit mobile version