इक्फाइ विवि में पीएचडी छात्रों के लिए कार्यशाला
रांची : इक्फाइ विवि, झारखंड में पीएचडी स्कॉलर्स के अनुसंधान में प्रभाव लाने के लिए उनके रिसर्च गाइड के लिए बुधवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें विवि पर्यवेक्षक तथा अन्य विवि के पर्यवेक्षकों ने भी भाग लिया. प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कुलपति प्रो ओआरएस राव ने पीएचडी के महत्व पर प्रकाश डाला. […]
रांची : इक्फाइ विवि, झारखंड में पीएचडी स्कॉलर्स के अनुसंधान में प्रभाव लाने के लिए उनके रिसर्च गाइड के लिए बुधवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें विवि पर्यवेक्षक तथा अन्य विवि के पर्यवेक्षकों ने भी भाग लिया. प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कुलपति प्रो ओआरएस राव ने पीएचडी के महत्व पर प्रकाश डाला. चाणक्य विवि के डॉ मनोज मिश्रा ने विवि के अनुसंधान के निगरानी करने की प्रक्रिया की सराहना की. डीवाइ पाटिल इंस्टीट्यूट के डॉ अखिल खरे ने कहा कि यूनिवर्सिटी पहली ऐसी संस्था है, जो यूजीसी के इनफ्लीबनेट से निबंधित है. मौके पर कुलसचिव डॉ बीएम सिंह, डॉ एससी स्वेन, चेतना सिन्हा, डॉ रूमना भट्टाचार्या, डॉ वीरेंद्र गोस्वामी आदि उपस्थित थे.