नदी-तालाब सूखे, पानी की किल्लत
फोटो (2) सूखी हुई मोहाने नदीइटखोरी. गरमी बढ़ते ही प्रखंड में पानी की किल्लत होने लगी है. तालाब, कुआं, नदी, अहरा सूखने लगे हैं. भूमिगत जल स्तर नीचे जाने के कारण चापानल से भी बहुत मुश्किल से पानी निकल रहा है. नदी-तालाब सूखने से सबसे अधिक परेशानी मवेशियों को हो रही है. वहीं जंगली जानवर […]
फोटो (2) सूखी हुई मोहाने नदीइटखोरी. गरमी बढ़ते ही प्रखंड में पानी की किल्लत होने लगी है. तालाब, कुआं, नदी, अहरा सूखने लगे हैं. भूमिगत जल स्तर नीचे जाने के कारण चापानल से भी बहुत मुश्किल से पानी निकल रहा है. नदी-तालाब सूखने से सबसे अधिक परेशानी मवेशियों को हो रही है. वहीं जंगली जानवर पानी के लिए भटक रहे हैं. इटखोरी की मोहाने नदी पूरी तरह सूख गयी है. पानी की जगह बालू दिखाई दे रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में सभी कुएं सूख चुके हैं. पारा इसी तरह बढ़ता रहा, तो आनेवाले समय में पानी की भयंकर किल्लत का सामना करना पड़ेगा. किसानों ने पशुओं के लिए नदी में चुआं खोदाने की मांग डीसी से की है.