ट्रैफिक पुलिस करते हैं मारपीट,चालक हो रहे गोलंबद

संवाददाता, रांची ट्रैफिक पुलिस द्वारा आये दिन ऑटो चालकों के साथ मारपीट किये जाने के विरोध व परमिट के मुद्दे को लेकर प्रदेश ऑटो चालक महासंघ गोलबंद हो रहा है. संस्थापक दिनेश सोनी व महासचिव गुड्डू श्रीवास्तव ने इसे लेकर अरगोड़ा से बिरसा चौक चलने वाले चालकों की बैठक हरमू मैदान में रखी गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 10:03 PM

संवाददाता, रांची ट्रैफिक पुलिस द्वारा आये दिन ऑटो चालकों के साथ मारपीट किये जाने के विरोध व परमिट के मुद्दे को लेकर प्रदेश ऑटो चालक महासंघ गोलबंद हो रहा है. संस्थापक दिनेश सोनी व महासचिव गुड्डू श्रीवास्तव ने इसे लेकर अरगोड़ा से बिरसा चौक चलने वाले चालकों की बैठक हरमू मैदान में रखी गयी है. बैठक में सभी चालकों व मालिकों को उपस्थित रहने की हिदायत दी है.

Next Article

Exit mobile version