22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा से चुनाव लड़ चुका है सरगना अजय सिंह

रांची का युवक भी है अजय के गिरोह मेंवरीय संवाददाता, रांचीगया के चिकित्सक पंकज गुप्ता व उनकी पत्नी का अपहरण करने वाले गिरोह का सरगना अजय सिंह का झारखंड से गहरा रिश्ता रहा है. रांची के बुंडू इलाके का एक युवक उसके गिरोह में है. अपहरण के बाद गया पुलिस रांची भी आयी थी, हालांकि […]

रांची का युवक भी है अजय के गिरोह मेंवरीय संवाददाता, रांचीगया के चिकित्सक पंकज गुप्ता व उनकी पत्नी का अपहरण करने वाले गिरोह का सरगना अजय सिंह का झारखंड से गहरा रिश्ता रहा है. रांची के बुंडू इलाके का एक युवक उसके गिरोह में है. अपहरण के बाद गया पुलिस रांची भी आयी थी, हालांकि पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा था. रिटायर डीएसपी के बेटे अजय सिंह ने करीब 20 साल पहले चतरा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ा था, हालांकि वह चुनाव में हार गया था. अजय सिंह के घर में कई पुलिसवाले हैं. इस कारण अजय सिंह का गिरोह अपहरण की घटनाओं में पुलिसिया रौब का भी इस्तेमाल करता रहा है. कभी लाल बत्ती लगी गाड़ी और गाड़ी में पुलिस की वरदी पहने अपराधी को साथ लेकर वह अपहरण की वारदात को अंजाम देता रहा है.खुल सकता है अनिल अग्रवाल अपहरण कांड13 जनवरी 2012 को जीटी रोड पर चौपारण व बाराचट्टी के बीच से हजारीबाग के व्यवसायी अनिल अग्रवाल का अपहरण उनके फॉर्च्यूनर वाहन के साथ हुआ था. अपहरण के वक्त वह बनारस से रानीगंज जा रहे थे. घटना के नौ दिन के बाद अपराधियों ने अनिल अग्रवाल को मुक्त कर दिया था, लेकिन फॉर्च्यूनर गाड़ी नहीं मिली थी. अनिल अग्रवाल अपहरण कांड के तीन साल हो गये, लेकिन पुलिस अब तक गिरोह तक नहीं पहुंच सकी. डॉ पंकज गुप्ता अपहरण कांड में सरगना समेत नौ अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद इस बात की संभावना बढ़ गयी है कि अब अनिल अग्रवाल अपहरणकांड का भी खुलासा हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें