प्रदीप, रीता व अजय होंगे भाजपा के मेयर प्रत्याशी
वरीय संवाददाता, रांचीराज्य के तीन नगर निगम में होने वाले मेयर चुनाव को लेकर भाजपा में पार्टी समर्थित उम्मीदवारों के नाम पर सहमति बन गयी है. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की गयी है. सूत्रों के अनुसार धनबाद में प्रदीप संथालिया, देवघर में रीता चौरसिया और चास में […]
वरीय संवाददाता, रांचीराज्य के तीन नगर निगम में होने वाले मेयर चुनाव को लेकर भाजपा में पार्टी समर्थित उम्मीदवारों के नाम पर सहमति बन गयी है. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की गयी है. सूत्रों के अनुसार धनबाद में प्रदीप संथालिया, देवघर में रीता चौरसिया और चास में अजय राय भाजपा के मेयर प्रत्याशी होंगे. मेयर प्रत्याशियों के चयन को लेकर निकाय क्षेत्र में रायशुमारी हुई थी. इसमें प्रदेश के पदाधिकारियों को भेजा गया था. प्रदेश पदाधिकारियों की रिपोर्ट को चुनाव समिति की बैठक में रखा गया था. इस बैठक में प्रत्याशी के नाम पर अंतिम निर्णय लेने के लिए प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय को अधिकृत किया गया था. तीन नगर निगम में 26 मई को चुनाव होना है. मतगणना 29 मई को होगी. चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है. आठ मई को नामांकन की अंतिम तिथि है. धनबाद में विधायक ढुल्लू महतो की पत्नी और शेखर अग्रवाल की ओर से भी चुनाव लड़ने का दावा किया जा रहा है.