एनआरएचएम कर्मियों की हड़ताल 18 से
रांची. एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 18 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल की बात कही है. इससे पहले 14-15 मई को काला बिल्ला लगाया जायेगा तथा 16 मई से कार्य बहिष्कार किया जायेगा. संघ के अध्यक्ष राहुल प्रताप सिंह के अनुसार 18 मई से आहूत हड़ताल में अनुबंध पर कार्यरत सभी […]
रांची. एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 18 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल की बात कही है. इससे पहले 14-15 मई को काला बिल्ला लगाया जायेगा तथा 16 मई से कार्य बहिष्कार किया जायेगा. संघ के अध्यक्ष राहुल प्रताप सिंह के अनुसार 18 मई से आहूत हड़ताल में अनुबंध पर कार्यरत सभी सहिया, एएनएम, एमपीडबल्यू व लैब टेक्निशियन शामिल रहेंगे. संघ ने स्वास्थ्य मंत्री के उस बयान की निंदा की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि एनआरएचएम कर्मी अभी स्थायी नहीं हो सकते. संघ की विभिन्न मांगों में एमपीडबल्यू का समायोजन, एएनएम-जीएनएम को नियमित किया जाना, संघ पर पहले की गयी दंडात्मक कार्रवाई वापस लेने तथा पूर्व के समझौते को बिंदुवार लागू करना शामिल है.