आज खुलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन
रांची. 08637 हटिया-यशवंतपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन गुरुवार, सात मई को हटिया से यशवंतपुर के लिए दिन के तीन बजे खुलेगी. अगले दिन रात 10.45 बजे यह ट्रेन यशवंतपुर पहुंचेगी. वहां से ट्रेन नंबर 08638 दस मई की रात सवा 12 बजे खुलेगी और 12 मई की सुबह साढ़े नौ बजे हटिया पहुंचेगी. यह ट्रेन राउरकेला, […]
रांची. 08637 हटिया-यशवंतपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन गुरुवार, सात मई को हटिया से यशवंतपुर के लिए दिन के तीन बजे खुलेगी. अगले दिन रात 10.45 बजे यह ट्रेन यशवंतपुर पहुंचेगी. वहां से ट्रेन नंबर 08638 दस मई की रात सवा 12 बजे खुलेगी और 12 मई की सुबह साढ़े नौ बजे हटिया पहुंचेगी. यह ट्रेन राउरकेला, झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, दुबदा, रेणुगुंटा,जोलारपेट होते हुए यशवंतपुर जायेगी. इस ट्रेन में सोलह कोच है.