भूकंप पीडि़तों की मदद के लिए आगे आयी संस्था…ओके
06 खलारी 01 :- भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिए चंदा इकट्ठा करते संस्था के सदस्य. खलारी. खलारी डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के कार्यकर्ताओं ने नेपाल के भूकंप पीडि़तों की मदद करने का निर्णय लिया है. अभियान की शुरुआत करते हुए खलारी स्टेशन प्रबंधक एसके सांगा ने 2100 रुपये का चेक संस्था को सौंपा. संस्था के राहुल […]
06 खलारी 01 :- भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिए चंदा इकट्ठा करते संस्था के सदस्य. खलारी. खलारी डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के कार्यकर्ताओं ने नेपाल के भूकंप पीडि़तों की मदद करने का निर्णय लिया है. अभियान की शुरुआत करते हुए खलारी स्टेशन प्रबंधक एसके सांगा ने 2100 रुपये का चेक संस्था को सौंपा. संस्था के राहुल राठौर ने इच्छुक लोगों से संस्था के बैंक ऑफ इंडिया की खलारी शखा के एकाउंट संख्या 491220110000158 में सहयोग राशि जमा करने की अपील की है.