दवा दुकान संचालक से नकाबपोश अपराधियों ने की लूट
संवाददाता, रांची पिस्का मोड़ के समीप स्थित सुमित मेडिकल हॉल के संचालक विनोद साहू से दो नकाबपोश अपराधियों ने 16 हजार रुपये लूट ली और फरार हो गये. इस संबंध में सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में विनोद साहू ने कहा कि कल रात दस बजे वह दुकान बंद करने जा […]
संवाददाता, रांची पिस्का मोड़ के समीप स्थित सुमित मेडिकल हॉल के संचालक विनोद साहू से दो नकाबपोश अपराधियों ने 16 हजार रुपये लूट ली और फरार हो गये. इस संबंध में सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में विनोद साहू ने कहा कि कल रात दस बजे वह दुकान बंद करने जा रहे थे.उसी समय बाइक पर सवार दो युवक कप सिरप लेने के लिए आये. जैसे ही लाइट जला कर वह कप सिरप देने के लिए लाइट जलाया. उसमें एक अपराधी ने पिस्तौल निकाल कर सटा दिया और कहा जितना रूपया है दे दो. गल्ला में रखे एक हजार रुपये निकाल कर उन्होंने दे दी. अपराधियों ने कहा कि और रुपये हैं वह भी दे दो नहीं तो गोली मार देंगे. उसके बाद विनोद साहू ने एक डब्बा में रखा 15 हजार रुपये निकाल कर दे दी. रुपये लेने के बाद दोनों अपराधी रातू रोड की ओर भाग गये. बाइक चलाने वाला अपराधी काला मास्क जबकि पीछे बैठा अपराधी सफेद रूमाल बांधे हुए थे. दोनों की उम्र 25-30 वर्ष होगी. इधर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.