25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक डॉ खुर्शीद अख्तर से मारपीट का आरोपी है त्रिभुवन बेदिया, त्रिभुवन गिरफ्तार व निष्कासित

रांची: रांची कॉलेज की अनुशासन कमेटी ने शिक्षक डॉ खुर्शीद अख्तर के साथ मारपीट करनेवाले छात्र त्रिभुवन बेदिया को तीन साल के लिए परीक्षा से निष्कासित कर दिया है. इधर लालपुर थाने की पुलिस ने रांची कॉलेज के शिक्षक डॉ खुर्शीद अख्तर से मारपीट करनेवाले छात्र त्रिभुवन बेदिया को बुधवार को गिरफ्तार जेल भेजा दिया. […]

रांची: रांची कॉलेज की अनुशासन कमेटी ने शिक्षक डॉ खुर्शीद अख्तर के साथ मारपीट करनेवाले छात्र त्रिभुवन बेदिया को तीन साल के लिए परीक्षा से निष्कासित कर दिया है. इधर लालपुर थाने की पुलिस ने रांची कॉलेज के शिक्षक डॉ खुर्शीद अख्तर से मारपीट करनेवाले छात्र त्रिभुवन बेदिया को बुधवार को गिरफ्तार जेल भेजा दिया. लालपुर थाना प्रभारी शैलेश कुमार ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी मोरहाबादी मैदान से हुई थी. छात्र ने पूछताछ में मारपीट के आरोप को स्वीकार कर लिया है. सरकारी काम में बाधा पहुंचाने से संबंधित आरोप की बात को उसने स्वीकार नहीं किया है.
त्रिभुवन सत्र 2012-15 के इतिहास ऑनर्स में सेमेस्टर छह का छात्र है. रांची कॉलेज के प्राचार्य डॉ यूसी मेहता के निर्देश पर गठित परीक्षा बोर्ड व अनुशासन कमेटी की बुधवार को दो बार बैठक हुई. इसमें त्रिभुवन बेदिया को तीन साल के लिए परीक्षा से निष्कासित करने का निर्णय लिया गया. देर शाम कॉलेज प्रशासन द्वारा इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गयी. रांची कॉलेज के प्राचार्य डॉ यूसी मेहता ने बताया कि छात्र त्रिभुवन बेदिया को रांची विवि परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी है.
परीक्षा से निष्कासित करने पर शिक्षक पर किया था हमला
त्रिभुवन को 29 अप्रैल की द्वितीय पाली में परीक्षा के दौरान नकल करते वीक्षक डॉ खुर्शीद अख्तर ने पकड़ा था. डॉ अख्तर ने उसे परीक्षा से निष्कासित कर हॉल से बाहर कर दिया था. उस दिन परीक्षा समाप्त होने के बाद जब डॉ अख्तर अपनी कार से घर जा रहे थे, तो कॉलेज के मुख्य द्वार पर त्रिभुवन बेदिया ने कार रोक कर उन पर डंडे से प्रहार किया. इससे डॉ अख्तर को चोटें भी आयीं. मारपीट के दौरान प्राचार्य डॉ यूसी मेहता अपने कार्यालय कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरा से देखा और भाग कर गेट पर पहुंचे. उन्होंने बीच-बचाव किया. मारपीट करने के बाद छात्र फरार हो गया. डॉ अख्तर ने लालपुर थाना में त्रिभुवन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस घटना के विरोध में कॉलेज व पीजी के शिक्षकों ने रांची कॉलेज परिसर के समक्ष पांच मई को धरना दिया और छात्र को निष्कासित करने, पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार करने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें