22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुपुदाना और हरदाग क्षेत्र में चल रहे कई अवैध क्रशर, अस्तित्व खतरे में, 25 फीट ऊंची पहाड़ी बन गयी तालाब

हटिया: हटिया क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में स्थित पहाड़ियों से रोजाना पत्थरों का अवैध उत्खनन हो रहा है. इस कारण एक दर्जन से अधिक पहाड़ों पर संकट मंडराने लगे हैं. यदि शीघ्र यहां अवैध उत्खनन को नहीं रोका गया, तो इन पहाड़ों के अस्तित्व खत्म हो सकते हैं. सूत्रों के अनुसार इस अवैध उत्खनन में […]

हटिया: हटिया क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में स्थित पहाड़ियों से रोजाना पत्थरों का अवैध उत्खनन हो रहा है. इस कारण एक दर्जन से अधिक पहाड़ों पर संकट मंडराने लगे हैं. यदि शीघ्र यहां अवैध उत्खनन को नहीं रोका गया, तो इन पहाड़ों के अस्तित्व खत्म हो सकते हैं. सूत्रों के अनुसार इस अवैध उत्खनन में खनन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत रहती है.
बताया जाता है कि क्षेत्र में 20 से 25 लोगों को पत्थर तोड़ने का लीज दिया गया है. तुपुदाना, बालश्रृंग, डुंगरा, अलीपुर, हजाम, हरदाग और किस्की में कई लीज धारक नहीं हैं. इसके बाद भी दर्जनों पहाड़ों की कटाई जारी है. क्षेत्र के कई स्थानों पर अवैध क्रशर चालू है. लंबे समय से इन पहाड़ियों से पत्थरों का अवैध उत्खनन जारी है. बालश्रृंग में जो पहाड़ी जमीन से 25 फीट ऊंची थी, वह अब जमीन से 25 फीट नीचे चली गयी है.

नीचे तालाब बन चुका है. अब ग्रामीण यहां नहाने और कपड़ा धोने आते हैं. पहाड़ों की कटाई के लिए विस्फोट किया जाता है. इससे ग्रामीणों में हमेशा भय का माहौल बना रहता है. ग्रामीण इस बात से हमेशा सशंकित रहते हैं कि कहीं विस्फोट के बाद पत्थर का कोई टुकड़ा उनके घर में न गिर जाये. तुपुदाना क्षेत्र में कुछ माह पूर्व में ही जिला खनन पदाधिकारी रांची के द्वारा अवैध क्रशरों को छापेमारी कर बंद करा दिया गया था, लेकिन कुछ दिनों के बाद ही फिर से अवैध क्रशर चालू हो गये. यह किसके आदेश से चालू किया गया, यह जांच का विषय है.

यहां हो रही है पहाड़ों की अवैध कटाई
तुपुदाना, बालश्रृंग, डुंगरा, अलीपुर, हजाम, हरदाग, किस्की क्षेत्रों में पत्थर माफिया बेखौफ पहाड़ों को काट कर बेच रहे हैं. तुपुदाना, हरदाग, कालामाटी, डुगरा, अलीपुर में एक भी लिज धारक नहीं हैं फिर भी पत्थरों की अवैध कटाई जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें