शहर में घुसा हाथी, एक को कुचला

रांची. रांची शहर के कडरू में बुधवार तड़के चार बजे जंगली हाथी घुस गया. हाथी ने नया बस्ती और सेमरटोली में उत्पात मचाया. बलदेव महली (46) को कुचल कर मार डाला. रिक्शा चालक चामू मुंडा को घायल कर दिया. चामू की पत्नी एतवारी को भी सूंढ़ से उठा कर फेंकने का प्रयास किया, पर उसने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 6:32 AM

रांची. रांची शहर के कडरू में बुधवार तड़के चार बजे जंगली हाथी घुस गया. हाथी ने नया बस्ती और सेमरटोली में उत्पात मचाया. बलदेव महली (46) को कुचल कर मार डाला. रिक्शा चालक चामू मुंडा को घायल कर दिया. चामू की पत्नी एतवारी को भी सूंढ़ से उठा कर फेंकने का प्रयास किया, पर उसने किसी तरह भाग कर जान बचायी.

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी और अरगोड़ा थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से हाथी को खदेड़ा कर इलाके से बाहर निकाला. हाथी को भगाने के दौरान वह रेलवे क्रासिंग की ओर चला गया.

इस कारण ट्रेन को भी रोकनी पड़ी. बाद में वन विभाग के अधिकारी उसे लेकर खूंटी रोड स्थित बायो डायवर्सिटी पार्क पहुंचे. जहां से हाथी को बुंडू की सीमा पर ले जाया गया है.

Next Article

Exit mobile version