विद्रोहियों को खदेड़ने के लिए हो जमीनी स्तर पर हस्तक्षेप
देश बचाने के लिए यमन ने संयुक्त राष्ट्र से की अपीलसंयुक्त राष्ट्र. संयुक्त राष्ट्र में यमन के मिशन ने अपील की है कि देश के दक्षिणी क्षेत्र में हूथी विद्रोहियों को खदेड़ने के लिए जमीनी स्तर पर हस्तक्षेप किया जाये. यमन में युद्ध के कई सप्ताह बाद भी स्थितियां बहुत खराब हैं. यमन मिशन ने […]
देश बचाने के लिए यमन ने संयुक्त राष्ट्र से की अपीलसंयुक्त राष्ट्र. संयुक्त राष्ट्र में यमन के मिशन ने अपील की है कि देश के दक्षिणी क्षेत्र में हूथी विद्रोहियों को खदेड़ने के लिए जमीनी स्तर पर हस्तक्षेप किया जाये. यमन में युद्ध के कई सप्ताह बाद भी स्थितियां बहुत खराब हैं. यमन मिशन ने संबद्ध संगठनों से यह अपील की कि वे दक्षिणी यमन स्थित एडेन में ईरान समर्थित हूथी विद्रोहियों द्वारा कथित तौर पर किये गये ‘क्रूर उल्लंघनों’ का दस्तावेजीकरण करें. मिशन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को भेजे गये पत्र में कहा, ‘हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील करते हैं कि वह यमन को, खासकर एडेन और ताइज को बचाने के लिए जमीनी बलों के जरिए हस्तक्षेप करे.’ पत्र में कहा गया कि पत्तन शहर एडेन में छिड़ी लड़ाई से बच कर निकल रहे 50 से ज्यादा नागरिक उस समय मारे गये थे, जब हूथी विद्रोहियों ने उनकी नौका पर हवाई हमले किये. मरनेवाले इन नागरिकों मेंं महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.