भारत-अमेरिका संबंध का यह बेहद महत्वपूर्ण दौर : अरुण

वाशिंगटन. भारत में नयी सरकार के गठन के साल भर के भीतर भारत और अमेरिका के शासनाध्यक्षों का एक दूसरे के यहां की यात्रा करना यह बताता है कि दोनों देशों के संबंधों का यह बहुत ही महत्वपूर्ण दौर है. यह बात अमेरिका में भारतीय राजदूत अरुण कुमार सिंह ने कही. सिंह ने अमेरिका-भारत कोबारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 4:03 PM

वाशिंगटन. भारत में नयी सरकार के गठन के साल भर के भीतर भारत और अमेरिका के शासनाध्यक्षों का एक दूसरे के यहां की यात्रा करना यह बताता है कि दोनों देशों के संबंधों का यह बहुत ही महत्वपूर्ण दौर है. यह बात अमेरिका में भारतीय राजदूत अरुण कुमार सिंह ने कही. सिंह ने अमेरिका-भारत कोबारी परिषद (यूएसआइबीसी) के सदस्यों से कहा, ‘हम आपसी संबंध के एक बेहद महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं. भारत सुधारों के प्रति प्रतिबद्धता के मामले में तेजी से काम कर रहा है. जिससे साथ कारोबार के विशाल अवसर मिल रहे हैं.’ अमेरिका की राजधानी पहुंचने के बाद चुनिंदा उद्योगपतियों के साथ अपनी पहली बड़ी चर्चा में नये भारतीय राजदूत ने उम्मीद जताई कि अमेरिकी व्यवसाय और उद्योग आगे भी भारत में संभावनाओं का फायदा उठाते रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version