फिल्म अनटाइटल्ड बनाने की तैयारी शुरू

हजारीबाग. शहर के युवा कलाकार पहली फिल्म कंट्री रोड्स क ी सफलता के बाद अपनी नयी फिल्म अनटाइटल्ड बनाने की तैयारी कर रहे हैं. इसमें काम करने के लिए नये कलाकारों का चयन करना है. कलाकार रजनीश ने बताया कि इच्छुक युवक-युवतियों को फिल्म में काम करने का मौका दिया जायेगा. फिल्म की शूटिंग हजारीबाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 5:03 PM

हजारीबाग. शहर के युवा कलाकार पहली फिल्म कंट्री रोड्स क ी सफलता के बाद अपनी नयी फिल्म अनटाइटल्ड बनाने की तैयारी कर रहे हैं. इसमें काम करने के लिए नये कलाकारों का चयन करना है. कलाकार रजनीश ने बताया कि इच्छुक युवक-युवतियों को फिल्म में काम करने का मौका दिया जायेगा. फिल्म की शूटिंग हजारीबाग में होगी. कलाकारों का चयन 30 मई तक कर लिया जायेगा. जानकारी के लिए 9608698923 पर संपर्क किया जा सकता है. कंट्री रोड -97 के फेसबुक पर भी इसे देखा जा सकता है. पहली फिल्म कंट्री रोड का प्रदर्शन जनवरी -2015 में हुआ था. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया.

Next Article

Exit mobile version