समय आ गया, महिलाएं करें संरा का नेतृत्व : मून

संयुक्त राष्ट्र. संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा है कि अब समय आ गया है कि महिलाएं इस संगठन का नेतृत्व करें. संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख के रूप में बान का कार्यकाल अगले वर्ष दिसंबर में समाप्त हो जायेगा. बान के उप प्रवक्ता फरहान हक ने कहा, महासचिव ने कई सार्वजनिक स्थलों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 5:03 PM

संयुक्त राष्ट्र. संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा है कि अब समय आ गया है कि महिलाएं इस संगठन का नेतृत्व करें. संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख के रूप में बान का कार्यकाल अगले वर्ष दिसंबर में समाप्त हो जायेगा. बान के उप प्रवक्ता फरहान हक ने कहा, महासचिव ने कई सार्वजनिक स्थलों पर कहा है कि ‘उन्हें लगता है कि किसी महिला के महासचिव बनने का समय आ गया है. हालांकि हक ने कहा कि यह चयन करना बान के हाथ में नहीं है कि उनके बाद महासचिव पद की जिम्मेदारी कौन संभालेगा. हक ने कहा, वह इस संबंध में कोई राय प्रकट नहीं करेंगे कि किसे चुना जाना चाहिए. बान ने जनवरी 2007 में कार्यभार संभाला था और उन्हें महासभा ने जून 2011 में दूसरे कार्यकाल के लिए सर्वसम्मति से पुन: निर्वाचित किया था. भारत ने भी नये महासचिव के संबंध में निर्णय लेते समय क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व और महिला उम्मीदवारों को ध्यान में रखने की बात की है.

Next Article

Exit mobile version