पटाखा कारखाने में विस्फोट, 11 मरे
सीआइडी जांच के आदेशमेदिनीपुर (पश्चिम बंगाल). पश्चिमी मेदिनीपुर जिले के पिंगला में पटाखा बनानेवाले एक कारखाने में बुधवार रात हुए विस्फोट में 11 लोगों मौत हो गयी. चार अन्य घायल हो गये. जिला पुलिस अधीक्षक भारती घोष ने 11 शव बरामद होने की पुष्टि की है. चार अन्य घायलों को अस्पताल में भरती कराया गया […]
सीआइडी जांच के आदेशमेदिनीपुर (पश्चिम बंगाल). पश्चिमी मेदिनीपुर जिले के पिंगला में पटाखा बनानेवाले एक कारखाने में बुधवार रात हुए विस्फोट में 11 लोगों मौत हो गयी. चार अन्य घायल हो गये. जिला पुलिस अधीक्षक भारती घोष ने 11 शव बरामद होने की पुष्टि की है. चार अन्य घायलों को अस्पताल में भरती कराया गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मामले की सीआइडी जांच के आदेश दे दिये हैं. घटना के कारणों के बारे में पूछे जाने पर एसपी ने कहा, ‘हम जांच कर रहे हैं. शायद पटाखे बनाने के दौरान कोई गड़बड़ हुई.’ विस्फोट बीती रात 10 बजे से कुछ देर पहले हुआ. पुलिस ने बताया कि विस्फोट की चपेट में आनेवाले लोग पटाखा कारखाने के कर्मचारी थे. आग पर काबू पा लिया गया है.