आज गिरेगा बेकाबू रूसी यान

धरतीवासियों को खतरा नहींऐसी संभावना है कि यह यान रूसी समय के अनुसार शुक्र वार को तड़के सवा एक बजे से 11.30 बजे के बीच धरती के वायुमंडल में प्रवेश करेगा और इसके साथ ही जल कर नष्ट हो जायेगा. वैज्ञानिकों के मुताबिक यान के जले हुए टुकडे़ समुद्री क्षेत्र में ही गिरेंगे. जमीन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 5:03 PM

धरतीवासियों को खतरा नहींऐसी संभावना है कि यह यान रूसी समय के अनुसार शुक्र वार को तड़के सवा एक बजे से 11.30 बजे के बीच धरती के वायुमंडल में प्रवेश करेगा और इसके साथ ही जल कर नष्ट हो जायेगा. वैज्ञानिकों के मुताबिक यान के जले हुए टुकडे़ समुद्री क्षेत्र में ही गिरेंगे. जमीन पर इनके गिरने की कोई आशंका नहीं है. एजेंसियां, मॉस्को बीते सप्ताह अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के लिए साजो-सामान लेकर रवाना हुए रूसी यान प्रोग्रेस एम 27 एम के बेकाबू हो जाने के कारण शुक्र वार को धरती पर गिर कर नष्ट होने की आशंका है. रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉस्मास के वैज्ञानिकों ने यह जानकारी दी है. रूस का यह मानव रहित यान बीते हफ्ते मंगलवार को कजाखस्तान से छोड़ा गया था.प्रक्षेपण के कुछ ही समय बाद नियंत्रण कक्ष से इसका संपर्कटूट गया था. वैज्ञानिकों ने इसे निर्धारित रूट पर लाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे. यान धरती से करीब 420 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष में चक्कर काट रहे अंतरिक्ष स्टेशन में रह रहे छह सदस्यीय वैज्ञानिक दल के लिए खाने पीने की सामग्री, कपडे़, पीने का पानी, ईंधन, ऑक्सीजन और ऐसे उपकरण भी ले गया है जिनका इस्तेमाल स्टेशन में वैज्ञानिक प्रयोगों के लिए किया जाना था. यान में लादी गयी इन चीजों का कुल वजन करीब तीन टन है. वैज्ञानिकों के अनुसार धरती के वायुमंडल में प्रवेश करते ही यान जल कर खाक हो जायेगा, इसलिए इससे धरती पर किसी तरह के जानमाल के नुकसान का खतरा नहीं के बराबर है.

Next Article

Exit mobile version