डीपीएस में हेड ब्वाय व गर्ल के लिए मतदान
फोटो : ट्रैक पर है रांची. दिल्ली पब्लिक स्कूल में गुरुवार को जूनियर विंग के विद्यार्थियों के बीच हेड ब्वाय और हेेड गर्ल का चुनाव हुआ. चुनाव के माध्यम से सही प्रतिनिधि का चयन करने के लिए चुनावी प्रक्रिया को तीन चरणों में रखा गया. प्रथम चरण में नामांकित उम्मीदवारों ने प्रत्येक कक्षा में जाकर […]
फोटो : ट्रैक पर है रांची. दिल्ली पब्लिक स्कूल में गुरुवार को जूनियर विंग के विद्यार्थियों के बीच हेड ब्वाय और हेेड गर्ल का चुनाव हुआ. चुनाव के माध्यम से सही प्रतिनिधि का चयन करने के लिए चुनावी प्रक्रिया को तीन चरणों में रखा गया. प्रथम चरण में नामांकित उम्मीदवारों ने प्रत्येक कक्षा में जाकर अपना पूर्ण परिचय दिया और अपने द्वारा किये जाने वाले कार्यों को विद्यार्थियों के समक्ष रखा. दूसरे चरण के अंतर्गत प्रत्येक उम्मीदवार को साक्षात्कार की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा. तीसरे चरण में गुप्त मदान की प्रक्रिया हुई. चुनाव की समस्त प्रक्रिया शिक्षकों की देख-रेख में हुई. प्राचार्य डॉ राम सिंह ने कहा कि इस चुनाव से विद्यार्थियों में नेतृत्व की क्षमता का विकास होगा. उन्होंने सभी उम्मीदवारों को प्रोत्साहित करते हुए शुभकामना दी.