नौ लोक शिक्षा केंद्र बंद
इटखोरी. साक्षरता अभियान के तहत संचालित नौ लोक शिक्षा केंद्र बंद हैं. बीपीएम रामकिशोर प्रसाद ने कहा कि मानदेय नहीं मिलने के कारण प्रेरक काम करना नहीं चाहते हैं. बंद केंद्रों में कन्या मध्य विद्यालय इटखोरी, टोनाटांड़, हलमत्ता, धनखेरी, सुन्ना, मयूरहंड, फुलांग, पेटादरी व सोकी शामिल हैं. इन सभी लोक शिक्षा केंद्रों की सामग्री प्रखंड […]
इटखोरी. साक्षरता अभियान के तहत संचालित नौ लोक शिक्षा केंद्र बंद हैं. बीपीएम रामकिशोर प्रसाद ने कहा कि मानदेय नहीं मिलने के कारण प्रेरक काम करना नहीं चाहते हैं. बंद केंद्रों में कन्या मध्य विद्यालय इटखोरी, टोनाटांड़, हलमत्ता, धनखेरी, सुन्ना, मयूरहंड, फुलांग, पेटादरी व सोकी शामिल हैं. इन सभी लोक शिक्षा केंद्रों की सामग्री प्रखंड साक्षरता कार्यालय में ही रखी है. सभी सामग्री अनुपयोगी साबित हो रही है. ज्ञात हो कि इटखोरी व मयूरहंड प्रखंड में कुल 22 लोक शिक्षा केंद्र हैं. साक्षर भारत अभियान के तहत लोक शिक्षा केंद्रों के माध्यम से निरक्षरों को साक्षर करना है. जाति व आवासीय प्रमाण पत्रों को बनाने की जानकारी देनी है. पढ़ने के लिए प्रेरित करना तथा कर्तव्यों की जानकारी देना है.