कुल 22 बच्चे मुक्त कराये गयेवरीय संवाददाता, रांचीसासाराम जीआरपी पुलिस ने गुरुवार की सुबह सासाराम रेलवे स्टेशन से 22 बाल मजदूरों को दलालों के चंगुल से मुक्त करा लिया. मामले में पुलिस ने दो दलालों को भी गिरफ्तार किर लिया है. मुक्त कराये गये 22 में से 15 बच्चे चतरा जिला के हैं. जानकारी के मुताबिक बच्चों को उत्तर प्रदेश के बिजनौर में किसानों के खटाल में काम पर लगाया गया था. दलालों ने पूछताछ में पुलिस को जानकारी दी है कि बच्चों को खटाल में काम करने के बदले खटाल के मालिक की ओर से प्रति माह एक हजार रुपये की मजदूरी दी जाती थी. पुलिस के मुताबिक बिजनौर से बच्चों को कहीं दूसरी जगह ले जाने के लिए सासाराम स्टेशन पर लाया गया था, लेकिन इसकी सूचना जीआरपी को मिल गयी, जिसके बाद पुलिस ने 22 बच्चों को मुक्त करा लिया. वहीं दो दलालों को गिरफ्तार कर लिया है. ऑपरेशन मुस्कान में 69 बच्चे हुए मुक्तऑपरेशन मुस्कान के तहत चलाये जा रहे अभियान में सीआइडी की टीम ने अब तक 69 बच्चों को मुक्त करा लिया है. सीआइडी आइजी संपत मीणा ने बताया कि छह मई को 11 बच्चों को मुक्त कराया गया है. इससे पहले छह मई तक 58 बच्चे मुक्त कराये गये थे. देश के विभिन्न हिस्सों में काम पर लगाये गये राज्य के बच्चों को मुक्त कराने के लिए 30 अप्रैल से ऑपरेशन मुस्कान की शुरुआत की गयी है.
BREAKING NEWS
सासाराम स्टेशन से चतरा के 15 बच्चे मुक्त
कुल 22 बच्चे मुक्त कराये गयेवरीय संवाददाता, रांचीसासाराम जीआरपी पुलिस ने गुरुवार की सुबह सासाराम रेलवे स्टेशन से 22 बाल मजदूरों को दलालों के चंगुल से मुक्त करा लिया. मामले में पुलिस ने दो दलालों को भी गिरफ्तार किर लिया है. मुक्त कराये गये 22 में से 15 बच्चे चतरा जिला के हैं. जानकारी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement