नव नियुक्त चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र इसी माह

स्वास्थ्य विभागवरीय संवाददाता रांचीस्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चिकित्सक, पारा चिकित्सक सहित कुल 2600 पदों पर नियुक्ति होनी है. इसकी प्रक्रिया शुरू है. विभाग ने एनआरएचएम के तहत 395 चिकित्सकों के पद के लिए साक्षात्कार लिया था. इनको मई माह में नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. विभाग ने 556 एलोपैथ चिकित्सा पदाधिकारी, आयुष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 6:03 PM

स्वास्थ्य विभागवरीय संवाददाता रांचीस्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चिकित्सक, पारा चिकित्सक सहित कुल 2600 पदों पर नियुक्ति होनी है. इसकी प्रक्रिया शुरू है. विभाग ने एनआरएचएम के तहत 395 चिकित्सकों के पद के लिए साक्षात्कार लिया था. इनको मई माह में नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. विभाग ने 556 एलोपैथ चिकित्सा पदाधिकारी, आयुष के 100 शैक्षणिक व 369 गैर-शैक्षणिक पदों सहित राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम में 547 आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति के लए भी प्रक्रिया शुरू कर दी है. कुछ अन्य महत्वपूर्ण घोषणाओं/कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति यहां दी जा रही है.विभिन्न योजनाओं की स्थिति- स्कूली छात्राओं (12 से 16 वर्ष) को प्रतिमाह मुफ्त सेनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराना : प्रक्रियाधीन- पीएमसीएच धनबाद एवं एमजीएम जमशेदपुर में पारा-मेडिकल इंस्टीट्यूट की स्थापना : अनुमोदन की कार्रवाई प्रक्रियाधीन.- पांच सीएचसी, 25 पीएचसी व 50 स्वास्थ्य उपकेन्द्र को मॉडल बनाना : केंद्रों के चयन की कार्रवाई अंतिम चरण में.- रांची एवं चाईबासा में पीपीपी मोड में मेडिकल कॉलेज की स्थापना : परामर्शी का चयन प्रक्रियाधीन.- सभी सदर अस्पतालों में एक-एक तथा सभी मेडिकल कॉलेजों/अस्पतालों में दो-दो डायलिसिस सेंटर की स्थापना : कार्रवाई प्रक्रियाधीन.- प्रत्येक जिला अस्पताल एवं चिकित्सा महाविद्यालयों में फिजियोथेरेपी सेंटर की स्थापना : प्रस्ताव प्राप्त, कार्रवाई प्रक्रियाधीन.- हजारीबाग, पलामू, चाईबासा एवं दुमका के क्षेत्रीय अस्पतालों में पांच शय्या वाले आइसीयू की स्थापना : प्रस्ताव प्राप्त, कार्रवाई प्रक्रियाधीन.

Next Article

Exit mobile version