इंटर वोकेशनल का कंप्यूटराइज मूल्यांकन होगा
मदरसा व मध्यमा की उत्तरपुस्तिका की जांच कल से रांची. मदरसा व मध्यमा परीक्षा की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन नौ मई से होगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. मदरसा की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन को लेकर रांची व दुमका में केंद्र बनाये गये हैं. रांची में आजाद उच्च विद्यालय व मारवाड़ी प्लस […]
मदरसा व मध्यमा की उत्तरपुस्तिका की जांच कल से रांची. मदरसा व मध्यमा परीक्षा की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन नौ मई से होगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. मदरसा की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन को लेकर रांची व दुमका में केंद्र बनाये गये हैं. रांची में आजाद उच्च विद्यालय व मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय में मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. मध्यमा व इंटरमीडिएट वोकेशनल की उत्तरपुस्तिका की जांच 11 मई से झारखंड एकेडमिक काउंसिल मुख्यालय में होगी. इंटर वोकेशनल की उत्तरपुस्तिका का कंप्यूटराइज मूल्यांकन किया जायेगा. इसके लिए उत्तरपुस्तिका कंप्यूटर में फीड करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. परीक्षक को उत्तरपुस्तिका के रोल कोड व रोल नंबर की जानकारी नहीं होगी. कंप्यूटराइज मूल्यांकन सफल होने से जैक द्वारा अगले वर्ष से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन इसी प्रक्रिया से की जायेगी. वर्ष 2015 की मदरसा परीक्षा में 34,511 मध्यमा में 3400 व इंटर वोकेशनल में 1300 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. परीक्षाफल इस माह के अंत तक जारी होने की संभावना है.