आर्सेलर मित्तल का नुकसान बढ़ा
न्यू यॉर्क. विश्व की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी आर्सेलर मित्तल का नुकसान 31 मार्च को समाप्त पहली तिमाही के दौरान बढ़ कर 72.8 करोड़ डॉलर हो गया. ऐसा मुख्य तौर पर विनिमय दर के प्रभाव और लौह अयस्क की कीमतों में गिरावट के चलते हुआ है. यह जानकारी कंपनी के एक बयान में दी गयी. […]
न्यू यॉर्क. विश्व की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी आर्सेलर मित्तल का नुकसान 31 मार्च को समाप्त पहली तिमाही के दौरान बढ़ कर 72.8 करोड़ डॉलर हो गया. ऐसा मुख्य तौर पर विनिमय दर के प्रभाव और लौह अयस्क की कीमतों में गिरावट के चलते हुआ है. यह जानकारी कंपनी के एक बयान में दी गयी. प्रवासी भारतीय अरबपति लक्ष्मी मित्तल द्वारा नियंत्रित इस कंपनी को पिछले साल की इसी अवधि में 20.5 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ था. इस बार जनवरी-मार्च तिमाही की बिक्री 13.5 प्रतिशत गिर कर 17.12 अरब डॉलर रही. आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी लक्ष्मी मित्तल ने कहा कि हमें बहुत की दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जिसमें लौह अयस्क मूल्य, मजबूत डॉलर और अमेरिका में आयात में बढ़ोतरी शामिल है. उन्होंने कहा कि ब्याज, कर, मूल्यह्रास और ऋणमोचन के प्रावधान से पूर्व मुनाफा (एबिटा) घट कर 1.4 अरब डॉलर रहा. हालांकि, कंपनी का इस्पात का कारोबार 2014 की पहली तिमाही के स्तर पर ही रहा.