जीडीपी की नयी प्रणाली को समझेगा आइएमएफ दल
सिंगापुर. जीडीपी मापने की नयी प्रणाली के क्रियान्वनयन को समझने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आइएमएफ) का एक दल जल्द ही भारत जायेगा# सरकार की जीडीपी गणना की नयी प्रणाली को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक सहित विभिन्न वगोंर् ने सवाल उठाया है. इस साल की शुरुआत में भारत ने जीडीपी अथवा आर्थिक उत्पादन मापने के तौर […]
सिंगापुर. जीडीपी मापने की नयी प्रणाली के क्रियान्वनयन को समझने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आइएमएफ) का एक दल जल्द ही भारत जायेगा# सरकार की जीडीपी गणना की नयी प्रणाली को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक सहित विभिन्न वगोंर् ने सवाल उठाया है. इस साल की शुरुआत में भारत ने जीडीपी अथवा आर्थिक उत्पादन मापने के तौर तरीकों में बदलाव किया है. उसी के अनुसार, अपनी आर्थिक वृद्धि के अनुमान में संशोधन भी किया. इसके लिए आधार वर्ष एवं संशोधित राष्ट्रीय खाता सीरीज समेत कई वैचारिक और प्रणालीगत बदलाव इसमें किये गये, ताकि इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए अनेक प्रक्रियात्मक सुधार किये गयेे.