सीसैट परीक्षा का मामला फिर उठा लोकसभा में
नयी दिल्ली. संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा से जुड़े सीसैट पत्र में अंगरेजी भाषा के स्थान पर हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषाओं को तरजीह दिये जाने का मुद्दा गुरुवार को लोकसभा में उठा. इस मुद्दे को सुलझाने के लिए प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की गयी. राजद के जयप्रकाश नारायण यादव ने […]
नयी दिल्ली. संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा से जुड़े सीसैट पत्र में अंगरेजी भाषा के स्थान पर हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषाओं को तरजीह दिये जाने का मुद्दा गुरुवार को लोकसभा में उठा. इस मुद्दे को सुलझाने के लिए प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की गयी. राजद के जयप्रकाश नारायण यादव ने शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाते हुए कहा कि मई महीने में हर साल की तरह फिर से यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की अधिसूचना जारी होनेवाली है, लेकिन इसमें सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट (सीसैट) में अंगरेजी भाषा बोध कौशल संबंधी परीक्षा पर गतिरोध समाप्त नहीं हुआ है. उन्होंने सरकार से मामले को जल्द से जल्द निपटाये जाने की मांग की, ताकि परीक्षा का आयोजन समय पर हो सके. कहा कि सरकार ने सीसेट के मुद्दे पर पिछले साल सर्वदलीय बैठक बुलायी थी,जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के 26 दलों के सदस्यों ने हिस्सा लिया था.