जेट एयरवेज का विमान आपात स्थिति में उतरा

नयी दिल्ली. बैंकॉक से दिल्ली आ रहे जेट एयरवेज की एक उड़ान को गुरुवार को यहां इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा, क्योंकि उसका कमांडर उड़ान के बीच में ही बीमार हो गया था और सह पायलट को विमान का नियंत्रण अपने हाथ में लेना पड़ा. एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 6:03 PM

नयी दिल्ली. बैंकॉक से दिल्ली आ रहे जेट एयरवेज की एक उड़ान को गुरुवार को यहां इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा, क्योंकि उसका कमांडर उड़ान के बीच में ही बीमार हो गया था और सह पायलट को विमान का नियंत्रण अपने हाथ में लेना पड़ा. एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘जेट एयरवेज उड़ान संख्या 9डब्ल्यू-063 बैंकॉक-दिल्ली का कमांडर उड़ान के दूसरे हिस्से में बीमार हो गया. प्रथम ऑफिसर ने कमांडर की जिम्मेदारी संभाल ली तथा कंपनी एवं नियामक जरूरतों के मुताबिक, आपात स्थिति घोषित कर दी.’ उन्होंने बताया कि विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से उतर गया. सूत्रों ने यहां बताया कि सह चालक ने विमान के निर्धारित उतरने से 40 मिनट पहले दिल्ली एटीसी को कमांडर के स्वास्थ्य के बारे में सूचित किया और विमान के उतरने और रनवे खाली कराने में मदद मांगी. उस समय विमान लखनऊ के ऊपर आसमान में उड़ रहा था.

Next Article

Exit mobile version