ऑक्सफोर्ड स्कूल में निबंध प्रतियोगिता
फोटो फोल्डर मेंरांची. ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में गुरुवार को अंतर सदन निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी. चार सदन बायरन, इलियट, कीट्स और शेक्सपियर के कक्षा छह से 12 तक के 24 विद्यार्थियों ने भाग लिया. निबंध प्रतियोगिता का विषय प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण था. छात्र-छात्राओं ने अपना-अपना पक्ष रखा. कक्षा आठवीं के क्रिती, रिचा रोशनी […]
फोटो फोल्डर मेंरांची. ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में गुरुवार को अंतर सदन निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी. चार सदन बायरन, इलियट, कीट्स और शेक्सपियर के कक्षा छह से 12 तक के 24 विद्यार्थियों ने भाग लिया. निबंध प्रतियोगिता का विषय प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण था. छात्र-छात्राओं ने अपना-अपना पक्ष रखा. कक्षा आठवीं के क्रिती, रिचा रोशनी कुजूर, ताहरीन इकराम, प्रशांत कुमार पुरन, अंकित कुमार सिन्हा, रिया राज, कक्षा नौवीं और 10वीं में ऐश्वर्या सिन्हा, अर्पिता कुमारी, गौरव नाग, रोहित सावा, स्नेहा भारती, कक्षा छठी-आठवीं तक में उज्ज्वल कुमार, अभिषेक कुमार, कुमार कनिष्क, अंशु जायसवाल को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान मिला. मौके पर स्कूल के निदेशक डॉ एसबीपी मेहता, एकेडमिक को-ऑर्डिनेटर दीपक सिन्हा, उपप्राचार्य पी हाजरा, एके सिंह, केआर झा, मनोरमा आदि मौजूद थीं.