सड़क दुर्घटना में एक की मौत
लातेहार. एनएच 75 पर सदर थाना क्षेत्र के डुउंगी गांव के समीप होटवारा निवासी सुखाड़ी यादव (45) की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम सुखाड़ी यादव लातेहार से अपना घर लौट रहा था. डुउंगी गांव के समीप एक अज्ञात वाहन अपने चपेट में ले लिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल […]
लातेहार. एनएच 75 पर सदर थाना क्षेत्र के डुउंगी गांव के समीप होटवारा निवासी सुखाड़ी यादव (45) की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम सुखाड़ी यादव लातेहार से अपना घर लौट रहा था. डुउंगी गांव के समीप एक अज्ञात वाहन अपने चपेट में ले लिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल में ही हो गयी. दुर्घटना के बाद वाहन भागने में सफल रहा. घटना की सूचना पर लातेहार पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण कर परिजनों को सौंप दिया.