स्थापना दिवस मनाने के लिए गठित होगी स्टीयरिंग कमेटी

मुख्यमंत्री जून के दूसरे सप्ताह में कार्ययोजना की समीक्षा कर अंतिम रूप देंगे वरीय संवाददाता, रांची इस बार का झारखंड स्थापना दिवस वृहद और भव्य रूप से आयोजित किया जायेगा. 15 नवंबर को होने वाले स्थापना दिवस समारोह की तैयारी मई महीने से ही शुरू कर दी गयी है. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को समारोह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 7:03 PM

मुख्यमंत्री जून के दूसरे सप्ताह में कार्ययोजना की समीक्षा कर अंतिम रूप देंगे वरीय संवाददाता, रांची इस बार का झारखंड स्थापना दिवस वृहद और भव्य रूप से आयोजित किया जायेगा. 15 नवंबर को होने वाले स्थापना दिवस समारोह की तैयारी मई महीने से ही शुरू कर दी गयी है. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को समारोह के आयोजन के लिए अपर मुख्य सचिव स्तर के पदाधिकारी की अध्यक्षता में स्टीयरिंग कमेटी गठित करने की सलाह दी है. मुख्य सचिव को लिखे गये पत्र में कहा गया है कि वर्तमान सरकार गठन के बाद पहले स्थापना दिवस को बड़े और भव्य स्तर पर आयोजित करने की अभिकल्पना की जा रही है. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव से अपने स्तर से सभी विभागीय अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव की बैठक कर 15 नवंबर के मद्देनजर विभागवार कार्ययोजना की रूपरेखा तैयार करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास जून के दूसरे सप्ताह में कार्ययोजना की समीक्षा कर अंतिम रूप देंगे.

Next Article

Exit mobile version