जलमा पुल टूटा, वाहन चालकों की परेशानी बढ़ी
7 हैज7 में टूटे पुल पर गाड़ा गया झंडा.कटकमसांडी. हजारीबाग-कटकमसांडी मार्ग पर स्थित जलमा पुल टूट गया है. बीच सड़क पर गड्ढा हो गया है. सड़क बना रहे संवेदक ने जर्जर पुल पर पिच से ढलायी कर दी थी. बाद में वह टूट गया. ग्रामीणों ने टूटे पुल पर झंडा गाड़ दिया है. इससे वाहनों […]
7 हैज7 में टूटे पुल पर गाड़ा गया झंडा.कटकमसांडी. हजारीबाग-कटकमसांडी मार्ग पर स्थित जलमा पुल टूट गया है. बीच सड़क पर गड्ढा हो गया है. सड़क बना रहे संवेदक ने जर्जर पुल पर पिच से ढलायी कर दी थी. बाद में वह टूट गया. ग्रामीणों ने टूटे पुल पर झंडा गाड़ दिया है. इससे वाहनों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. कंचनपुर मुखिया अशोक राणा ने कहा कि पुल शीघ्र नहीं बना तो आंदोलन किया जायेगा. इस माप से हजारीबाग,चतरा,कटकमसांडी, सिपरिया, पत्थलगड्ढा,ढौठवा,इटखोरी, डाटो समेत सैकड़ों लोगों का आवागमन होता है. प्रशासन इस ओर ध्यान दे.