पेंशन के लिए भटक रहा है नि:शक्त टिकन गोप

7 हैज 8 में ट्राइसाइकिल पर नि:शक्त टिकन गोप.कटकमसांडी. नि:शक्त पेंशन के लिए दर-दर भटक रहे हैं बंजिया बाझा गांव के टिकन गोप. टिकन गोप (पिता दिलचंद महतो) पिछले तीन साल से प्रखंड मुख्यालय का चक्कर काट कर रहे हंै. श्री गोप ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एक सड़क दुर्घटना में दोनों पैर टूट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 7:03 PM

7 हैज 8 में ट्राइसाइकिल पर नि:शक्त टिकन गोप.कटकमसांडी. नि:शक्त पेंशन के लिए दर-दर भटक रहे हैं बंजिया बाझा गांव के टिकन गोप. टिकन गोप (पिता दिलचंद महतो) पिछले तीन साल से प्रखंड मुख्यालय का चक्कर काट कर रहे हंै. श्री गोप ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एक सड़क दुर्घटना में दोनों पैर टूट गये. अब वह ट्राइसाइकिल से पेंशन के लिए प्रखंड मुख्यालय आ-जा रहे हंै. इन्हें तीन बच्चे हैं. इन्होंने प्रशासन से परिस्थिति को देखते हुए जल्द पेंशन दिलाने की मांग की है.