झाविमो ने अनशन दिया, टूटा

फोटो – 07 मनिका 1 – अनशनकारियों को मिठाई खिलाते उप प्रमुख व बीडीओमनिका. प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार से झारखंड विकास मोरचा द्वारा प्रखंड में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन को उप प्रमुख धर्मजीत राय व बीडीओ कुलदीप कुमार ने तुड़वाया़ प्रखंड झाविमो अध्यक्ष सिकेश्वर राम द्वारा सात सूत्री मांग पिछले दिनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 7:03 PM

फोटो – 07 मनिका 1 – अनशनकारियों को मिठाई खिलाते उप प्रमुख व बीडीओमनिका. प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार से झारखंड विकास मोरचा द्वारा प्रखंड में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन को उप प्रमुख धर्मजीत राय व बीडीओ कुलदीप कुमार ने तुड़वाया़ प्रखंड झाविमो अध्यक्ष सिकेश्वर राम द्वारा सात सूत्री मांग पिछले दिनों की गयी थी़ लेकिन समस्या का सामाधान नहीं होने पर कमेटी ने अनशन का निर्णय लिया़ साथ ही उपायुक्त लातेहार को अनशन के लिए लिखित आवेदन दिया़ इन सभी मांगों को लेकर अध्यक्ष श्री राम ने अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार से अनशन आरंभ कर दिया़ उप प्रमुख व बीडीओ ने मिठाई खिला कर व पानी पिला कर लोगों का अनशन समाप्त कराया़ बीडीओ श्री कुमार ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को जिले के अधिकारियों का भेजा जायेगा़ साथ ही नदबेलवा स्कूल में पानी की समस्या पर उन्हांेने कहा कि फिलहाल मजदूर से पानी की व्यवस्था करायी जाये़ उसे पेयजल की व्यवस्था नहीं होने तक प्रखंड से मजदूरी भुगतान किया जायेगा़ साथ ही यह प्रयास रहेगा कि मांगों को जल्द पूरा किया जा सके़ मौके पर रामसेवक यादव, ओमप्रकाश सिंह, चरकु राम, जाकिर हुसैन,रामा उरांव, ओमप्रकाश प्रसाद, पार्वती देवी, लालो देवी , सुमित्रा देवी समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version