हज कमेटी का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला
तसवीर : ट्रैक पर है राज्यपाल से मिलते प्रतिनिधिमंडल रांची. राज्य हज कमेटी का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को राज्यपाल डॉ सैयद अहमद से मिल कर हज हाउस के मुद्दे पर चर्चा की. उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए अनुरोध किया कि आपके निर्देश के बावजूद बीआइटी मेसरा ने अब तक अपनी रिपोर्ट भवन निर्माण विभाग को […]
तसवीर : ट्रैक पर है राज्यपाल से मिलते प्रतिनिधिमंडल रांची. राज्य हज कमेटी का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को राज्यपाल डॉ सैयद अहमद से मिल कर हज हाउस के मुद्दे पर चर्चा की. उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए अनुरोध किया कि आपके निर्देश के बावजूद बीआइटी मेसरा ने अब तक अपनी रिपोर्ट भवन निर्माण विभाग को नहीं सौंपी है. परिणाम स्वरूप हज हाऊस के निर्माण में सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है. कमेटी के लोगों ने राज्यपाल से आग्रह किया कि बीआइटी मेसरा से रिपोर्ट अविलंब मंगवायी जाये. इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किये जायें. राज्यपाल ने हज कमेटी को आश्वस्त किया कि बीआइटी मेसरा अपनी रिपोर्ट जल्द देगा और हज हाऊस का निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अध्यक्ष हाजी मंजूर अहमद अंसारी कर रहे थे. प्रतिनिधिमंडल में खुर्शीद हसन रूमी, शफीक अंसारी, इकबाल हुसैन फातमी, हाजी शौकत तथा रिजवान अंसारी शामिल थे.