13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल, मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री करेंगे तीन बीमा योजनाओं की शुरुआत

हेडिंग ::: अधिक से अधिक लोगों को योजना से जोड़ें – मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर उपायुक्तों को दिये निर्देशवरीय संवाददाता, रांचीमुख्य सचिव राजीव गौबा ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना की शुरुआत नौ मई को कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. रांची में […]

हेडिंग ::: अधिक से अधिक लोगों को योजना से जोड़ें – मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर उपायुक्तों को दिये निर्देशवरीय संवाददाता, रांचीमुख्य सचिव राजीव गौबा ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना की शुरुआत नौ मई को कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. रांची में झारखंड के राज्यपाल डॉ सैयद अहमद, मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय इस्पात एवं खान मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर इन तीनों योजनाओं का शुभांरभ करेंगे. इसके अलावा राज्य के 10 जिलों हजारीबाग, बोकारो, धनबाद, गुमला, चाईबासा, जमशेदपुर, डालटेनगंज, दुमका और देवघर से भी इसे शुरू किया जायेगा. श्री गौबा ने प्रोजेक्ट भवन में इन योजनाओं के तैयारी को लेकर उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिग की. उन्होंने उपायुक्तों को अपने-अपने जिले में इन योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और लोगों को इससे होने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी देने का निर्देश दिया. कहा कि अधिक से अधिक लोगों को इन योजनाओं से जोड़ा जाये. यह योजनाएं उन सभी भारतीयों के लिए है, जिनके पास बचत बैंक खाता है. सरल कागजी प्रक्रि या पूरी कर और न्यूनतम प्रीमियम भुगतान कर इन योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है. कॉन्फ्रेंसिंग में ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा, विकास आयुक्त आरएस पोद्दार समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें