कोर्ट के बाहर फोटो खींचने का लगाया आरोपरांची : यंग लॉयर्स एसोसिएशन, झारखंड हाइकोर्ट ने रजिस्ट्रार जनरल अनिल कुमार चौधरी के पास लिखित शिकायत दर्ज करायी है. दर्ज शिकायत में अपर महाधिवक्ता पर कोर्ट नंबर-टू के बाहर गैलरी में खड़े एसोसिएशन के सदस्यों का फोटो खींचने का आरोप लगाया गया है. कहा गया कि एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने एपीपी नियुक्ति मामले में जनहित याचिका दायर की है. गुरुवार को कोर्ट नंबर-टू में याचिका पर सुनवाई होनी थी. एसोसिएशन के सदस्य अपने केस का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच अपर महाधिवक्ता ने गैलरी में खड़े सदस्यों को फोटो खींच लिया. सीसीटीवी से इसकी फुटेज देखी जा सकती है. एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सिंह ने सदस्यों की सुरक्षा की गुहार भी लगायी है.
यंग लॉयर्स एसोसिएशन ने रजिस्ट्रार जनरल से शिकायत की
कोर्ट के बाहर फोटो खींचने का लगाया आरोपरांची : यंग लॉयर्स एसोसिएशन, झारखंड हाइकोर्ट ने रजिस्ट्रार जनरल अनिल कुमार चौधरी के पास लिखित शिकायत दर्ज करायी है. दर्ज शिकायत में अपर महाधिवक्ता पर कोर्ट नंबर-टू के बाहर गैलरी में खड़े एसोसिएशन के सदस्यों का फोटो खींचने का आरोप लगाया गया है. कहा गया कि एसोसिएशन […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है