चेंबर में क्वाइन मेला 11 को
रांची. चेंबर भवन में आइसीआइसीआइ बैंक की अपर बाजार शाखा द्वारा 11 मई को क्वाइन मेला का आयोजन किया जायेगा. बैंक द्वारा एक, दो, पांच व 10 रुपये के सिक्कों का वितरण किया जायेगा. इससे पहले भी आइसीआइसीआइ बैंक द्वारा सिक्का मेला लगाया गया था. चेंबर महासचिव पवन शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया […]
रांची. चेंबर भवन में आइसीआइसीआइ बैंक की अपर बाजार शाखा द्वारा 11 मई को क्वाइन मेला का आयोजन किया जायेगा. बैंक द्वारा एक, दो, पांच व 10 रुपये के सिक्कों का वितरण किया जायेगा. इससे पहले भी आइसीआइसीआइ बैंक द्वारा सिक्का मेला लगाया गया था. चेंबर महासचिव पवन शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शहर में बढ़ती सिक्कों की कमी को देखते हुए इस मेले का आयोजन किया गया है. ऊर्जा निगम के एमडी से मिलेंगे चेंबर पदाधिकारीराजधानी रांची समेत दुमका, साहेबगंज, जामताड़ा, देवघर, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, लातेहार, पलामू और गढ़वा में भी 10 से 12 घंटे औसतन ही बिजली आपूर्ति हो रही है. पवन शर्मा ने कहा कि इस मामले को लेकर गुरुवार को चेंबर प्रतिनिधिमंडल झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार से मिलेगा.